रायबरेली-मानदेय न मिलने से नाराज रोजगार सेवकों ने एक जुट होकर ब्लॉक मुख्यालय पर किया धरना प्रदर्शन

रायबरेली-मानदेय न मिलने से नाराज रोजगार सेवकों ने एक जुट होकर ब्लॉक मुख्यालय पर किया धरना प्रदर्शन

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-पिछले छह महीने से मानदेय न मिलने से नाराज रोजगार सेवकों ने एक जुट होकर ब्लॉक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया है। ज्ञापन देकर मानदेय दिलाने की मांग की है।
       गुरुवार की शाम करीब चार बजे रोजगार सेवक संघ की अध्यक्ष पूनम शुक्ला की अगुवाई में दर्जनों रोजगार सेवकों ने एकजुट होकर बीडीओ दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन किया उनका कहना है कि पिछले छह मैने से उनका मानदेय न मिलने से उनके परिवारों का जीविकोपार्जन संकट में पड़ गया है। इस बात से नाराज़ रोजगार सेवकों ने बीडीओ कामरान नेमानी को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि जिला  मुख्यालय से दो दिन पूर्व ही उनके मानदेय के लिए धनराशि का आहरण किया चुका है। भुगतान की औपचारिकता पूरी होने के बाद भी उन्हें फिर भी भुगतान नहीं किया गया। इस दौरान अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी आकांक्षा त्रिपाठी, राकेश कुमार, गुड्डू देवी, सुनीता पाल, वेदांत मिश्रा समेत अन्य सभी मौजूद रहे। 
बीडीओ कामरान नेमानी ने बताया कि ज्ञापन मिला है।जल्द उनके भुगतान की कार्रवाई कराई जाएगी।