रायबरेली-रास्ता अवरुद्ध किये जाने से नाराज दर्जनों ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पर किया प्रदर्शन, एसडीएम को दिया शिकायती पत्र

रायबरेली-रास्ता अवरुद्ध किये जाने से नाराज दर्जनों ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पर किया प्रदर्शन, एसडीएम को दिया शिकायती पत्र

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली-रास्ता अवरुद्ध किये जाने से नाराज दर्जनों ग्रामीणों ने प्रधान प्रतिनिधि की अगुवाई में तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए, एसडीएम को शिकायती पत्र देकर रास्ता खुलवाये जाने की मांग की है।
मामला तहसील क्षेत्र के ख़ुर्रमपुर ग्राम पंचायत का है, जहां ख़ुर्रमपुर गाँव से व वभनपुर गाँव तक जाने वाले रास्ते की सीमा पर एक व्यक्ति मकान बनाकर रह रहा है, जिसके द्वारा महज अपने घर तक रास्ते का निर्माण कराया जा रहा है जबकि जबकि रिसाल का पुरवा समेत अन्य गाँव के सैकड़ों लोगों का आवागमन उसी रास्ते से होता है,वहीं उस व्यक्ति ने रास्ते में बाउंड्रीवाल बनाकर गेट लगा लिया है, जिसके कारण रास्ता अवरुद्ध हो गया।मंगलवार की सुबह प्रधान प्रतिनिधि विनय शुक्ल की अगुवाई में ग्रामीण रामलली, रामखेलावन, हीरालाल, बिंदादीन,महरून निशा,अशफाक, लियाकत अली समेत दर्जनों ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर रास्ता बहाल कराये जाने की मांग की है।
एसडीएम सिदार्थ चौधरी ने बताया कि मामले में सम्बंधित को मौके पर जांच कर रास्ता बहाल कराने के लिए निर्देशित किया गया है।