रायबरेली-बैटरी रिक्शा का ब्रेक हुआ फेल , चालक घायल

रायबरेली-बैटरी रिक्शा का ब्रेक हुआ फेल , चालक घायल

-:विज्ञापन:-



  रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार- रायबरेली -बैट्री रिक्शा का ब्रेक फेल होने से एक बुजुर्ग चालक घायल हो गया। राहगीरों की मदद से ईलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। 
      कोतवाली क्षेत्र के पूरे निधान मजरे खरौली गाँव निवासी काली चरण 69 वर्ष सोमवार को बैट्री रिक्शा से किसी किसी काम को लेकर सूची जा रहे थे। रास्ते में  इटौरा बुजुर्ग के अप्टा गाँव के पास सूची खरौली मार्ग पर अचानक बैटरी रिक्शा का ब्रेक फेल हो गया। जिससे अनियंत्रित होकर पलट गया और घटना बुजुर्ग काली चरण गम्भीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों द्वारा ईलाज के लिए आनन फानन उन्हें सीएचसी पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। 
सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर मनोज शुक्ला ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में घायल बुजुर्ग का ईलाज किया जा रहा है।