रायबरेली - ट्यूबवेल के इंजन में फंसकर पूर्व प्रधान की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

रायबरेली - ट्यूबवेल के इंजन में फंसकर पूर्व प्रधान की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

-:विज्ञापन:-

ब्यूरो - 

डीह , रायबरेली- थाना क्षेत्र के पूरे ठकुराइन मजरे अहल गांव में एक दुःखद दुर्घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। गांव के पूर्व प्रधान रामगरीब पुत्र भगवान दीन की ट्यूबवेल के इंजन में फंसकर दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि रामगरीब अपने खेत में सिंचाई के लिए ट्यूबवेल का इंजन चला रहे थे। इंजन चलते समय अचानक उनका पैर या कपड़ा मशीन में फंस गया, जिससे वे इंजन की चपेट में आ गए। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक रामगरीब की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। उनकी लाश को इंजन से निकालना भी मुश्किल हो गया। सूचना पर डीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पूर्व प्रधान रामगरीब गांव में काफी सम्मानित व्यक्ति थे।  बताया जा रहा है कि वह 5 बार के प्रधान भी रह चुके है, उनकी  अचानक हुई मौत की खबर फैलते ही परिजनों और गांववालों में कोहराम मच गया। घर में मातम छा गया और महिलाओं व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हैं। ग्रामीणों ने बताया कि रामगरीब मेहनती और मददगार स्वभाव के थे।