रायबरेली-आखिर कौन है बरारा ग्राम पंचायत का पंचायत मित्र इशहाक,जिन पर ग्रामीणों ने लगाए वशूली के आरोप

रायबरेली-आखिर कौन है बरारा ग्राम पंचायत का पंचायत मित्र इशहाक,जिन पर ग्रामीणों ने लगाए वशूली के आरोप
रायबरेली-आखिर कौन है बरारा ग्राम पंचायत का पंचायत मित्र इशहाक,जिन पर ग्रामीणों ने लगाए वशूली के आरोप

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

बरारा बुजुर्ग ग्राम सभा मे कॉलोनी के नाम पर लाखों की वसूली पंचायत मित्र और ग्राम विकास अधिकारी पर ग्रामीणों ने लगाए आरोप

रायबरेली के डलमऊ विकासखंड क्षेत्र की बरारा बुजुर्ग ग्राम सभा में कॉलोनी के नाम पर लाखों रुपये की अवैध वसूली का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने पंचायत मित्र इशहाक मोहम्मद और ग्राम विकास अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।बसंतीपुर और मेडलियान का पुरवा सहित पूरी ग्राम सभा के ग्रामीणों ने मीडिया के सामने आकर बताया कि पंचायत मित्र इशहाक मोहम्मद द्वारा उनसे कॉलोनी के नाम पर दो से तीन हजार रुपये प्रति व्यक्ति वसूले गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें न तो कॉलोनी मिली है और न ही उनका पैसा वापस किया जा रहा है।ग्रामीणों के अनुसार, पूरी ग्राम सभा से लगभग 9 से 10 लाख रुपये की वसूली की गई है। उनका कहना है कि इस भ्रष्टाचार के कारण वे न्याय से वंचित हैं और उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले में कथित रूप से संलिप्त ग्राम विकास अधिकारी का तबादला भी हो चुका है। ग्रामीणों ने मीडिया के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने विकासखंड अधिकारी अशोक सचान पर भी मामले में निष्क्रियता बरतने का आरोप लगाया है।