Raibareli-दबंगो ने युवक को लाठी डंडों से पीटा

Raibareli-दबंगो ने युवक को लाठी डंडों से पीटा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-पिंटू तिवारी


रायबरेली-डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के खपरा ताल निवासी एक विकलांग ने कोतवाली डलमऊ में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि उसके बहनोई के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने लाठी डंडों से जमकर मारा और ईंट मार कर सर फोड़ दिया जिससे उसके बहनोई की हालत गंभीर हो गई पूरा मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के खपरालाल का है यहां के रहने वाले दिनेश पुत्र छोटेलाल ने कोतवाली डलमऊ में तहरीर देते हुए बताया कि वह एक विकलांग व्यक्ति है उसकी तथा उसकी माता की देखभाल एवं खेतों की देखरेख के लिए उसका बहनोई उसके साथ रहता है प्रार्थी आज शनिवार को अपनी बीमार मां का उपचार करने के लिए अस्पताल गया हुआ था तभी प्रति पक्षीगण अखिलेश पुत्र छोटे सचिन पुत्र अखिलेश एवं विपिन पुत्र अखिलेश एक राय होकर मेरे बहनोंई को धमकाते हुए कहा कि तू इन दोनों की देखभाल क्यों करेगा और दोबारा खेतों में दिखाई पड़ा तो उसका तो कोई नहीं है और तू भी नहीं बचेगा जब प्रार्थी के बहनोई ने कारण पूछा तो जमीन कब्जे में लेने की बात कह कर प्रतिपक्षीयों ने गालियां देते हुए लाठी डंडों से जमकर मारा पीटा और ईंट से सर पर वार कर दिया जिससे उसके बहनोइ को गंभीर चोटे आई और उलटी होने लगी जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई यदि सही समय पर एंबुलेंस ना आती तो उसके बहनोई के साथ कोई अनहोनी हो सकती थी प्रार्थी ने बहनोई का मेडिकल कराकर विपक्षियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है इस बाबत कोतवाली प्रभारी पवन कुमार सोनकर ने बताया कि तहरीर मिली है विधिक कार्रवाई की जा रही है