कारीगर जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन

कारीगर जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन
कारीगर जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानंद शुक्ला

रायबरेली: राष्ट्रीय फ़ैशन प्रोद्यौगिकी संस्थान (निफ्ट), रायबरेली  के फ़ैशन मैनेजमेंट स्टडीज विभाग  द्वारा भारत की समृद्ध विरासत और पारंपरिक शिल्प कौशल को प्रदर्शित करने हेतु "कारीगर जागरूकता कार्यशाला"आयोजित की गई | इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रदेश  के विभिन्न कोनों से आये ग्यारह कारीगरों ने भारत की कलात्मक विविधता का प्रतिनिधित्व करते हुए , अपने शिल्प और कला कौशल को विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों  से साझा किया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के शिल्प कौशल की विरासत को विकसित करने एवं शिल्प को सहेजकर कारीगरों को दुनियाभर में हो रहे डिजाइन से जुड़े नवाचारों तथा विपणन एवं प्रचार-प्रसार के तरीकों से अवगत करा उन्हें  प्रशिक्षित करता है।   
कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशक,  निफ्ट रायबरेली डॉ० भारत साह द्वारा किया गया | कैम्पस अकादमिक समन्वयक डॉ. विद्या राकेश, क्लस्टर इनीसिएटिव कोर्डिनेटर, श्री उज्वल बनर्जी और प्रभारी केंद्र समन्वयक(एफ एम एस ) सुश्री


 लिपि उद्घाटन समारोह में उपस्थित रही  | इस "कारीगर जागरूकता कार्यशाला" में गवर्नमेंट स्कीम, लागत प्रभावी उत्पादन विधियां, आप्टिमाइज़िंग सप्लाइ चेन, ब्रांडिंग, मार्केटिंग एवं  प्रमोशन स्ट्रेटीजीस इत्यादि शामिल थे 
इस कार्यक्रम में श्री राजेश यादव, श्री सुखदेव रजक, श्री बब्लू यादव एवं श्री बृजपाल दास ने बनारस( वाराणसी ) के सॉफ्ट स्टोन जाली कार्य का प्रतिनिधित्व किया, श्री रहीसुद्दीन, श्री इजाज़ुद्दीन, श्री बदरुद्दीन कुरेशी, और श्री सदरुद्दीन ने फतेहपुर सीकरी से उत्कृष्ट आगरा दरी शिल्प का प्रदर्शन किया तथा  श्री नरोत्तम सिंह, श्री प्रेम सिंह एवं श्री जीतेन्द्र सिंह ने फिरोजाबाद के ग्लास वर्क का प्रतिनिधित्व किया।