रायबरेली-रास्ते में रोककर ग्रामीण को मारपीट करके किया घायल

रायबरेली-रास्ते में रोककर ग्रामीण को मारपीट करके किया घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार , रायबरेली - पुरानी रंजिश में एक ग्रामीण को रास्ते में रोककर मारपीट करके घायल कर दिया गया। उसके सिर और मुंह में गंभीर चोट आई है । घायल ने कोतवाली में तहरीर दी है ।
    मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव ईश्वरदासपुर का है । गांव के  शिव करन का कहना है कि वह अपने नाती को लेकर पास के गांव बेनऊ का पुरवा जा रहे थे । तभी रास्ते में पुरानी रंजिश को लेकर उनके विपक्षी ने उन्हें रोक लिया , और उसके साथ मारपीट करने लगे । मारपीट में उनके सिर और मुंह में गंभीर चोट लगी है । उनके चीखने चिल्लाने पर ग्रामीण दौड़े तब उनकी जान बच पाई । घटना के बाद कोतवाली पहुंचकर उन्होंने मामले की तहरीर दी । कोतवाल संजय कुमार का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।