रायबरेली में सुनिए कथा रघुनाथ की कार्यक्रम से पहले शहर भर में निकाली गई शोभायात्रा।

रायबरेली में सुनिए कथा रघुनाथ की कार्यक्रम से पहले शहर भर में निकाली गई शोभायात्रा।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

सुनिए कथा रघुनाथ की कथा से पहले नगर में निकली शोभा यात्रा, जगह-जगह हुई पुष्प वर्षा 
कथा व्यास गोविंद भाई जी बद्रीनाथ धाम का नगर में हुआ जोरदार स्वागत


 रायबरेली में नौ दिवसीय सुनिए कथा रघुनाथ की कथा शनिवार से शुरू होगी। शुक्रवार को श्री गोविंद भाई जी बद्रीनाथ धाम के निर्देशन में शोभा यात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने रथ संग यात्रा में भाग लिया और श्री जगमोहनेश्वर धाम पर भगवान भोलेनाथ का पूजन अर्चन कर शोभा यात्रा की शुरुवात हुई इस मौके पर कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

नौ दिवसीय सुनिए कथा रघुनाथ की शनिवार से नगर के रिफॉर्म क्लब अस्पताल चौराहा में शुरू होगी। कथा शुरू होने के पहले शुक्रवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शुक्रवार को कथा वाचक गोविंद भाई जी बद्रीनाथ धाम के निर्देशन में शोभा यात्रा निकाली गई। डीजे और बैंड बाजे, रथ संग शोभा यात्रा निकली तो हर शहर वासी शोभा यात्रा का सम्मान व स्वागत करने के लिए उमड़ पड़ा शोभा यात्रा जगमोहनेश्वर धाम चंदापुर कोठी से प्रारंभ होकर हाथी पार्क डिग्री कॉलेज चौराहा कैनाल रोड डीएम आवास कानपुर रोड होते हुए बस स्टॉप कोतवाली रोड घंटाघर चौराहा रामकृपाल चौराहा सुपर मार्केट होते हुए रिफॉर्म क्लब पर समाप्त हुई शोभा यात्रा में सैकड़ो लोगों के साथ 50 से अधिक चार पहिया वाहन व अन्य संसाधनों के साथ शोभा यात्रा का शहर में जगह-जगह पुष्प माला व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया स्वागत करने में समाजसेवी संगठनों के साथ-साथ सभी पार्टियों के लोगों ने भी शोभा यात्रा का स्वागत किया शोभा यात्रा पर पूरे रास्ते पुष्प वर्षा कर श्रद्धालु स्वागत करते रहे। रायबरेली जनमानस के कल्याणार्थ स्थानीय रिफॉर्म क्लब अस्पताल चौराहा में दिनांक 13 दिसंबर से 21 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी कथा का समय अपराह्न 2:00 बजे से 6:00 तक आयोजित किया गया है आयोजन समिति ने रायबरेली के आम जनमानस से 13 दिसंबर से प्रारंभ हो रही सुनिए कथा रघुनाथ की में सपरिवार ईस्ट मित्रों के साथ पहुंचने का निवेदन किया और कथा का अनुश्रवण करने को कहा आयोजन समिति में सुनिए कथा रघुनाथ की सेवा समिति एवं अखिल भारतीय हिंदू महासभा रायबरेली के विवेक मिश्रा पल्लू वरिष्ठ अधिवक्ता शेखर शुक्ला राजन दीक्षित योगेश त्रिपाठी कुंवर भूपेंद्र सिंह बबलू हिमांशु वाजपेई दीपू सिंह मीडिया प्रभारी आशीष पाठक निलेश पांडे सूरज शुक्ला अर्पनेश शुक्ला सहित सैकड़ों साथी उपस्थित रहे