रायबरेली-उपपशु चिकित्सक पर अपने बकरे के इलाज में लापरवाही बरतने वा इलाज में पैसे लेने का आरोप,,,,

रायबरेली-उपपशु चिकित्सक पर अपने बकरे के इलाज में लापरवाही बरतने वा इलाज में पैसे लेने का आरोप,,,,

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली- कोतवाली क्षेत्र के पक्का तालाब मजरे पट्टी रहस कैथवल गांव निवासी बबलू ने मंगलवार शाम करीब 5 बजे कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने एक उप पशु चिकित्सक पर अपने बकरे के इलाज में लापरवाही बरतने और उसके बाद बकरे की मौत का आरोप लगाया है।बबलू ने बताया कि दोपहर करीब 1 बजे वह अपने बीमार बकरे को इलाज के लिए ब्लॉक कार्यालय स्थित सरकारी पशु चिकित्सालय ले गए थे। वहां मौजूद उप पशु चिकित्सक ने बकरे को चार इंजेक्शन लगाए और इसके एवज में 150 रुपये लिए। चिकित्सक ने बबलू को आश्वासन दिया कि बकरा घर ले जाने पर स्वस्थ हो जाएगा।
हालांकि, जब बबलू अपने बकरे को घर लेकर पहुंचे, तो उप पशु चिकित्सक के इलाज के बाद बकरे को इन्फेक्शन हो गया और उसकी हालत फिर से बिगड़ गई। प्रार्थी दोबारा इलाज के लिए उसी पशु चिकित्सक के पास पहुंचा, जिसने बकरे को एक गोली दी। आरोप है कि गोली खिलाने के महज 5 मिनट के भीतर ही बकरे ने दम तोड़ दिया।बकरे की मौत के बाद बबलू ने उप पशु चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध किया। इस पर विपक्षी उप पशु चिकित्सक कथित तौर पर चिल्लाने लगा और बबलू के साथ अभद्रता करते हुए उसे सरकारी पशु अस्पताल से भगा दिया।
इस पूरे विरोध का एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है। कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि यह मामला पशु विभाग से जुड़ा है और इसकी जांच की जाएगी।