राम मंदिर ध्वजारोहण : किले में तब्दील हुई अयोध्या, 7 स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे PM मोदी, अयोध्या की सीमा हुई सील
दिल्ली ब्लास्ट के बाद एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए मंगलवार को अयोध्या आ रहे हैं तो उनकी सुरक्षा के लिए अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं।
अयोध्या में सुरक्षा अभेद बनाई जा रही है। इसके लिए पूरी तैयारी की गई है। पीएम की सुरक्षा में सात स्तर होंगे। अलग-अलग सुरक्षा घेरे में कई सुरक्षा एजेंसियों के जवान तैनात रहेंगे। सुरक्षा में एनएसजी कमांडो, एसपीजी, यूपी एटीएस पैरामिलिट्री फोर्स और यूपी पुलिस को लगाया गया है।
अयोध्या की सीमा 24 घंटे के लिए सील
यही नहीं पीएम सहित वीआईपी आवागमन को देखते हुए अयोध्या की सीमा 24 घंटे के लिए सील कर दी गई है। कोई भी गाड़ी अयोध्या में प्रवेश नहीं कर पाएगी। मंदिर के अंदर की सुरक्षा को भी अभूतपूर्व बनाया गया है। जो भी मेहमान यहां पर आने वाले हैं उन्हें सिक्योरिटी क्लीयरेंस के बाद ही अंदर जाने की इजाजत मिलेगी।
शहर में गश्त-निगरानी बढ़ाई गई
अयोध्या के हर नाकों, चौराहों पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। रविवार को बढ़नी सहित सभी सीमा गहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग में डाग स्क्वॉयज का भी सहारा लिया जा रहा है। पीएम के कार्यक्रम और वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए अयोध्या में एक सप्ताह पहले से निगरानी तेज कर दी है। रविवार को नेपाल से लगने वाली 68 किलोमीटर सीमा पर स्थित मुख्य बार्डर बढ़नी, खुनुवां, अलीगढ़वा, ककरहवा और उन पगडंडियों पर भी लगातार चेकिंग जारी रही, जहां अक्सर सीमापार से आवाजाही होती रहती है। शहर में लगातार गश्त और निगरानी की जा रही है।
प्रधानमंत्री के संबोधन के लिए मंच की साज-सज्जा
राम मंदिर में दर्शन के साथ-साथ परिसर में ध्वजारोहण की तैयारियां भी करीब-करीब पूरी हो गई हैं। परिसर की यज्ञशाला में ध्वजारोहण के अनुष्ठान सम्पन्न कराए जा रहे हैं तो राम मंदिर के सिंह द्वार के समीप प्रधानमंत्री के संबोधन के लिए मंच की साज-सज्जा कराई जा रही है और अतिथियों के बैठने के लिए कुर्सियों को व्यवस्थित किया जा रहा है। मंदिर के पीछे ध्वजारोहण के लिए अलग मंच को भी आकार प्रदान किया जा रहा है।
सीएम योगी लेंगे तैयारियों का जायजा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अयोध्या पहुंचेंगे और राम मंदिर पहुंचकर ध्वजारोहण समारोह की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन हाई अलर्ट पर है। सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए लगातार समन्वय स्थापित किया जा रहा है।

rexpress 