रायबरेली-उप जिलाधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने उपमंडी स्थित धान क्रय केंद्र का किया औचक निरीक्षण

रायबरेली-उप जिलाधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने उपमंडी स्थित धान क्रय केंद्र का किया औचक निरीक्षण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

ऊंचाहार/रायबरेली- उप जिलाधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने गुरुवार को ऊंचाहार उपमंडी स्थित धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान, एसडीएम ने धान की तौल प्रक्रिया, गुणवत्ता जांच और किसानों को भुगतान की व्यवस्था की गहनता से जायजा लिया।उन्होंने केंद्र प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। खरीद प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता और तेजी के साथ संपन्न किया जाए।
ऊंचाहार स्थित उप मंडी में स्थित धान क्रय केदो का निरीक्षण किया गया अभी तक सब मिलकर  15 किसानों से 100 कुंतल के करीब खरीद हुई है सभी उपकरण मौके पर मौजूद है केंद्र प्रभारी लोग उपस्थित पाए गए क्रय बढ़ाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया है कि किसानों से कोटेदारों के माध्यम से बातकिसानों से वार्ता करके क्रय में प्रगति बढ़वा  सुनिश्चितकरें
एसडीएम राजेश कुमार श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि क्रय प्रगति की रिपोर्ट प्रतिदिन प्रस्तुत की जाए और किसानों के भुगतान में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस अवसर पर मंडी सचिव  सहित संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।