रायबरेली-ऊँचाहार में गरजा बाबा का बुलडोजर,एसडीएम वा तहसीलदार ने हटवाया अतिक्रमण,,

रायबरेली-ऊँचाहार में गरजा बाबा का बुलडोजर,एसडीएम वा तहसीलदार ने हटवाया अतिक्रमण,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-एसडीएम, तहसीलदार नगरपंचायत व पुलिस टीम के साथ जेसीबी मशीन लेकर कस्बे में पहुंचे। इस दौरान राष्ट्रीय मार्ग पर व्यापारियों व दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवा ते हुए भविष्य में अतिक्रमण ना किए जाने की चेतावनी दी। इस दौरान राजमार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही।
      व्यापारियों व दुकानदारों द्वारा कस्बा चौराहा से लेकर राजकीय महाविद्यालय तक व्यापारियों व दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के सामने टीन सेट समेत सामग्री लगाकर अतिक्रमण कर रखा था। नगर पंचायत के नोटिस हुआ बार-बार आगाह करने के बावजूद भी दुकानदार अतिक्रमण हटाने को तैयार नहीं थे। बृहस्पतिवार को एसडीएम आशीष कुमार मिश्र तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता ने नगर पंचायत व पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। चौराहे के हनुमान मंदिर से लेकर राजकीय महाविद्यालय तक राष्ट्रीय मार्ग के दोनों और व्यवसायियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया। इस दौरान निर्देश के बावजूद भी सामान ना हटाने वाले करीब आधा दर्जन दुकानदारों पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी निखिलेश कुमार मिश्र द्वारा दो, दो हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग के मध्य से 15 मीटर छोड़कर दुकानें लगाने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर कोतवाल बालेन्दु गौतम, व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मौर्य, गिरजा शंकर साहू, नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक विष्णु शंकर पांडेय समेत पूरा प्रशासन मौजूद रहा।