रायबरेली-अपनी मांगों को लेकर दूसरे दिन भी आशा बहुओं का धरना- प्रदर्शन जारी,,,,,

रायबरेली-अपनी मांगों को लेकर दूसरे दिन भी आशा बहुओं का धरना- प्रदर्शन जारी,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637

ऊंचाहार-रायबरेली-नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अपनी मांगों को लेकर जिला अध्यक्ष की अगुवाई में दूसरे दिन भी आशा बहुओं का अनवरत प्रदर्शन जारी रहा, इस दौरान आशाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
मंगलवार को संघ की जिलाध्यक्ष गीता मिश्रा की अगुवाई में दर्जनों आशा बहुओं ने जमकर हल्ला बोला, आशा बहुओं का आरोप है कि अगस्त माह से उनके कार्यों का मानदेय नहीं दिया गया है, अधिकारी गाइडलाइन्स के अलावा कार्य करने के लिए बाध्य किया जाता है, यहीं नहीं अधिकारियों द्वारा उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है, जो भी कार्य गाइडलाइन्स के अलावा करवाया जाता है ,उसका भी भुगतान नहीं किया जाता है, यहीं नहीं उनके ड्रेस के लिए शासन द्वारा एक हजार रुपये दिये जाते हैं जिसमें उन्हें महज 400 रुपये ही दिये जाते है।
जिलाध्यक्ष गीता मिश्रा ने कहा कि बुधवार को भी हम लोग सीएचसी में धरना प्रदर्शन करेंगे और उसके बाद जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
इस मौके पर ममता पाल, सरिता सिंह, शिवकांति, राजपति, नीलम पाण्डेय, विनीता समेत दर्जनों आशा बहुएं मौजूद रही।