Raibareli-अवैध गांजा के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

Raibareli-अवैध गांजा के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी


  बछरावां-रायबरेली-थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ तश्करी के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत  को थाना बछरावां पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर अभियुक्तगण  अरविन्द उर्फ बाबा पुत्र रामचन्द्र गोस्वामी  ,नरेन्द्र उर्फ रिंकू पुत्र सियाराम निवासीगण ग्राम बिदियामऊ थाना कोठी जनपद बाराबंकी को थाना क्षेत्र के छोटी नहर पुलिया के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध  एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है । अभियुक्तों के पास से 1200 ग्राम अवैध गांजा दोनो के कब्जे से बरामद की गई है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उप-निरीक्षक मानेंद्र सिंह  , उप-निरीक्षक कैलाश सिंह ,आरक्षी पीयूष पोरवाल ,आरक्षी पंकज कुमार द्वारा गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष बृजेश राय ने बताया कि दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।