रायबरेली- नशा कराकर कर ली घर में चोरी का आरोप ?

रायबरेली- नशा कराकर कर ली घर में चोरी का आरोप ?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

ऊंचाहार ,रायबरेली- क्षेत्र के एक व्यक्ति को नशा कराकर उसके घर से चोरी करने का आरोप लगा है। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाली क्षेत्र के निरवापुर मजरे मोखरा गांव निवासी प्रेम सिंह कछुआ ने बताया कि रविवार रात यह घटना हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि गंगश्री और मदारीपुर गांव के दो लोगों ने उन्हें नशा कराया और घर ले जाकर सुला दिया।प्रेम सिंह के अनुसार, इस दौरान चोरों ने उनके घर से 30,000 रुपये नकद और हजारों रुपये के जेवरात चुरा लिए।पीड़ित ने सोमवार को कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि उन्हें तहरीर मिल गई है और मामले की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।