रायबरेली-अंकुश और मोहिनी ने लगाई सबसे तेज दौड़,,,

रायबरेली-अंकुश और मोहिनी ने लगाई सबसे तेज दौड़,,,

-:विज्ञापन:-




    रिपोर्ट-सागर तिवारी

न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 

ऊंचाहार -रायबरेली-शनिवार को क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय कमोली में न्याय पंचायत स्तरीय परिषदीय जूनियर स्कूल के बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसका शुभारंभ प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष दिनेश सिंह ने किया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्कूल के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उनके मध्य ऐसी गतिविधियां जरूरी है। उन्होंने कहा कि पुस्तकीय शिक्षा के साथ बच्चों के शारीरिक विकास और संस्कारों की भी शिक्षा जरूरी है ।
      उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिता से एक स्वच्छ स्पर्धा की भावना पैदा होती है , जिससे बच्चों को आगे बढ़ने में मदद मिलती है । खेल के प्रारंभ में ए आर पी आशीष मिश्र और दीप माला ने हरि झंडी दिखाकर दौड़ का आरंभ किया । प्रतियोगिता का संयोजन वीरेंद्र कुमार और सूरज कुमार ने किया था , जबकि निर्णय की जिम्मेदारी शौर्य वर्धन सिंह ने निभाई । 150 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग से अंकुश और बालिका वर्ग से मोहिनी अव्वल रहे । 100मीटर की दौड़ में बालक वर्ग से ओम और बालिका वर्ग से शालिया ने बाजी मारी । जबकि 50 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग से दीपेश और बालिका वर्ग में सुधा प्रथम रही । इस मौके पर प्रमुख रूप से ओमानंद शुक्ल , आनंद , अनिलकांत , राकेश जायसवाल , वेद प्रकाश यादव , अमित मौर्य , लाखन सिंह , अमित वर्मा , नीतू , आशा , शिव कुमार सिंह , विमल , राघवेंद्र सिंह आदि मौजूद थे ।