रायबरेली-बीस दिन बाद बदला गया कैथवल का ट्रांसफार्मर , जेई लालमणि ने दी राहत

रायबरेली-बीस दिन बाद बदला गया कैथवल का ट्रांसफार्मर , जेई लालमणि ने दी राहत

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली - बीस दिनों से बिजली समस्या से जूझ रहे क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल के ग्रामीणों को राहत मिल गई है । सोमवार को यहां का खराब ट्रांसफार्मर बदला गया है । अवर अभियंता लालमणि ने मौके पर मौजूद रहकर उपभोक्ताओं को राहत दी ।
        ज्ञात हो कि क्षेत्र के गांव पट्टी रहस कैथवल में लगा हुआ ट्रांसफार्मर बीस दिन पहले जल गया था । इस ट्रांसफार्मर से कुल 1400 विद्युत कनेक्शन है । जिसमें घरेलू और कृषि कनेक्शन शामिल है । ट्रांसफार्मर जल जाने से सभी उपभोक्ता परेशान थे । उमस भरी गर्मी में यहां बच्चे , महिलाएं , बुजुर्ग सभी को भारी कठिनाई उठानी पड़ रही थी। ग्रामीणों ने बिजली अधिकारियों से ट्रांसफार्मर बदलवाने की गुहार लगाई , किंतु जिम्मेदार ग्रामीणों की नहीं सुन रहे थे।  बीते सोमवार को J E लालमणि ने ग्रामीणों की समस्या को देखते हूए मौके पर जा कर ट्रांसफार्मर लगवाया। ग्रामीणों नें  ट्रांसफार्मर लगते ही खुशी की लहर है। 
 इस मौके पर हिमांशु उपाध्याय , हर्ष उपाध्याय ,  शिवम , भास्कर उपाध्याय आदि शामिल थे । उसके बाद सोमवार को गांव पहुंचे अवर अभियंता ने नया ट्रांसफार्मर लगवाया । जिसके बाद विद्युत व्यवस्था बहाल हुई । जिससे ग्रामीणों को राहत मिली है ।