रायबरेली-बीट सिपाही द्वारा प्रधान पति की सह पर मारपीट करने का आरोप,,,,,

रायबरेली-बीट सिपाही द्वारा प्रधान पति की सह पर मारपीट करने का आरोप,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी




ऊंचाहार-रायबरेली- कोतवाली क्षेत्र के पूरे देवी बख्श खरौली गांव निवासी युवक के साथ बीट सिपाही द्वारा प्रधान पति की सह पर मारपीट करने का मामला सामने आया है, युवक के पिता ने कोतवाली में मामले की तहरीर दी है, वहीं घायल हुए युवक को सीएचसी से एक्सरे हेतु जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
     पूरे देवी बख्श गांव निवासी  शंभू नाथ यादव का कहना है कि शुक्रवार की देर शाम उसके बेटे अमर बहादुर यादव व बहू संगीता के बीच बच्चों को लेकर कहासुनी हुई। जिसके बाद पत्नी ने कोतवाली पहुंचकर पति के खिलाफ शिकायत की।जिसके बाद पुलिस उसके बेटे को कोतवाली लेकर आई। आरोप है कि कोतवाली में प्रधान पति की सह पर बीट सिपाही द्वारा उसे निर्दयता पूर्वक पीटा गया जिससे उसका पैर टूट गया , जिसके बाद प्रधान पति युवक को छुड़ा कर अपने घर ले गया। जहां अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ उसकी जमकर पिटाई कर दी। इतने से भी जब दिल नहीं भरा तो पीड़ित को खेतों में ले जाकर फेंक दिया गया। इधर परिजन रात भर तलाश करते रहे। और पीड़ित खेतों में पड़ा कराहता रहा। काफी खोजबीन के बाद शनिवार की दोपहर बाद परिजन घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी ले आए। जहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद एक्सरे हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 
वहीं इस मामले में प्रधान पति गंगा विष्णु यादव ने बताया है कि युवक गांव का था इसीलिए उसे कोतवाली से छुड़ाकर उसके घर ले जाया गया था और उनकी ट्रेडर्स की दुकान है जिसमें युवक का कुछ पैसा बकाया है, इसलिए  उसने मारपीट का झूठा व बेबुनियाद आरोप लगाया है।
सीएचसी में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ पी के श्रीवास्तव का कहना है कि युवक द्वारा पैर में चोट लगने की बात बतायी गई थी, जिसे एक्सरे हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है।
 कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि पत्नी की तहरीर पर युवक को कोतवाली लाया गया था। मामला घरेलू विवाद का होने के चलते युवक को प्रधान पति की सुपुर्दगी में सौंप दिया गया। मारपीट का लगाया गया आरोप झूठा वह निराधार है।