Raibareli-क्या एनएचएआई चाहती है जलभराव की समस्या बनी रहे_ राकेश राणा

Raibareli-क्या एनएचएआई चाहती है जलभराव की समस्या बनी रहे_ राकेश राणा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सत्यम बाजपेई

 रायबरेली-जगतपुर कस्बे में  होने वाले जलभराव की समस्या  निदान के लिए जिला पंचायत  द्वारा निर्माणाधीन नाले के काम को  एनएचआई ने  रोक दिया ।  ज्ञातव्य है कि जगतपुर कस्बे के राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे प्राथमिक विद्यालय से जगतपुर चौराहे पर बने नाले तक नाले का निर्माण कार्य जिला पंचायत द्वारा जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना  के प्रस्ताव पर कराया जा रहा था । कस्बे में बरसात के मौसम में होने वाले जलभराव के निदान हेतु  यह कार्य कराया जा रहा था , जिससे आने वाली बरसात में व्यापारियों को कोई समस्या न हो । लेकिन आज सुबह एन एच आई के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर काम बंद करवा दिया जिसको लेकर के व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है व्यापारियों का कहना है कि प्राथमिक विद्यालय के सामने बरसात के समय दो महीने पानी भरा रहता है जिससे प्रथमिक स्कूल के बच्चो को भारी परेशनी होती थीं । तथा  घरों की नालियों का पानी भी सड़क के किनारे खुले में बहता है लेकिन एनएचआई को कोई सुध नहीं आई ।  अगर कोई विभाग इस समस्या से निदान के लिए हम लोगों के लिए काम कर रहा है तो रोक लगाने के लिए नहीं आना चहिए काम बाधित करके एनएचआई आखिर क्या चाहता हे , व्यापार ,मंडल अध्यक्ष अनिल बाजपेई ने कहा कि फैसला जनहित के खिलाफ है।। व्यापारी मनोज अग्निहोत्री केशव अग्रहरी अग्रहरि रामराज अग्रहरि अग्रहरि विमल कुमार अग्रहरी आदि ने कहा कि एनएचएआई के अधिकारियों से बात की जाएगी अगर नहीं माने तो संघर्ष का रास्ता अपनाया  जाएगा।। इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना  ने कहा कि मामला संज्ञान में है जलभराव जगतपुर की प्रमुख समस्या है जिसके निदान  हेतु यह काम कराया जा रहा था कल जिलाधिकारी रायबरेली से बात करके समस्या का हल निकाला जाएगा।