रायबरेली-संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव, मचा हड़कंप

रायबरेली-संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का  मिला शव, मचा हड़कंप

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647


महाराजगंज रायबरेली। थाना क्षेत्र के अंतर्गत थुलवासा गांव में सड़क से 200 मीटर दूर संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक जितेंद्र द्विवेदी पुत्र अयोध्या प्रसाद उम्र 27 वर्ष निवासी डेडउवा पहाड़पुर मजरे  थुलवासा थाना महाराजगंज, बीते मंगलवार व बुधवार की देर रात थुलवासा गांव के पास सड़क से 200 मीटर दूर संदिग्ध अवस्था में घायल पड़े हुए थे। आसपास से गुजर रहे लोगों ने जब उन्हें घायल अवस्था में देखा तो सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस के द्वारा उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य के महाराजगंज पहुंचाया गया। साथ ही उनकी पहचान होने पर घटना की सूचना उनके परिजनों को भी दी गई। अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक परीक्षण के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है।