उज्जैन के महाकाल लोक कॉरिडोर में PM मोदी ने की शिव की पूजा, CM शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी रहे मौजूद…
रिपोर्ट-रोहित मिश्रा
मो-7618996633
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की शाम को ‘श्री महाकाल लोक’ गलियारे के पहले चरण को राष्ट्र को समर्पित करने से पहले उज्जैन के भगवान महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान पीएम मोदी के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पारंपरिक धोती और गमछा पहनकर मंगलवार शाम करीब 6 बजे भगवान महाकाल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश किया. इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पीएम मोदी ने माथे पर चंदन का टीका लगवाया और भगवान महाकाल की पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना की. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के लिहाज से महाकाल लोक प्रांगण में 2500 सुरक्षाकर्मी तैनात रहे.
इससे पहले, प्रधान मंत्री मोदी अहमदाबाद से इंदौर हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने उनका स्वागत किया. बाद में, उन्होंने एक हेलिकॉप्टर में उज्जैन के लिए उड़ान भरी, जहां राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया.