Raibareli-किठावा गांव में नहर का पानी कटने से कई बीघे गेहूं आलू की फसल जलमग्न।

Raibareli-किठावा गांव में नहर का पानी कटने से कई बीघे गेहूं आलू की फसल जलमग्न।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- रामजी राय 
मोबाइल 945 1130 505


सलोन-बीती रात महाराजगंज माइनर कटने से किसानों की कई बीघा गेहूं व आलू की फसल डूबकर जलमग्न हो गई। विकासखंड सलोन क्षेत्र के महाराजगंज किठावा माइनर मंगलवार की रात को अचानक कट जाने से नहर के आसपास के 20 बीघा के ऊपर गेहूं व आलू की फसल पूरी तरह डूब कर जलमग्न हो गई। बुधवार की सुबह होने पर जब किसान अपने अपने खेत गए तो देखा कि नहर के पानी से फसल पूरी तरह जलमग्न हो गई है इसे देखते ही किसान मायूस होकर चिंतित हो गए तथा उनके चेहरे पर जाड़े में भी गर्मी छूटने लगी। आनन फानन इसकी सूचना नहर विभाग को दी गई नहर विभाग व भुक्तभोगी किसानों ने कटी हुई नहर को मिट्टी डालकर बंद किया तो अन्य किसानों की डूबने से फसल बचाई जा सकी। फसल डूबने से परेशान अनेक किसानों ने कहा कि जब पानी की जरूरत थी तो नहर में पानी नहीं आता था किसी तरह फसल बो लिया तो नहर के पानी से डूबने से पूरी फसल बर्बाद हो गई।