2023 बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण, मिशन के तहद काम कर रही भाजपा

2023 बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण, मिशन के तहद काम कर रही भाजपा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा
मो-7618996633

भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को एक मिशन के रूप में काम करना है। उन्होने कहा कि कैसे किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रोत्साहित करें, कैसे किसानों को केमिकल का प्रयोग नहीं करने के लिए प्रेरित करें इन सब के लिए किस रूपों में किसानों को हम मदद पहुँचाए इन विषयों को लेकर जलवायु परिवर्तन खेती किसानी और धरती माता को बुरे परिणामों से बचाना होगा। उन्होने कहा कि विशेष रूप से अठारह से पच्चीस वर्ष के युवाओं ने भारत की राजनीतिक इतिहास नहीं देखा पिछली सरकारों में जिस प्रकार से अनाचार, दुराचार, भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा थी किस प्रकार का कुशासन था और जिस तरह संघर्ष कर पिछले आठ वर्षों में भारत इस मुकाम पर पहुँचा है और उन्नत सुशासन की ओर बढ़ रहा है हम सब पार्टी के कार्यकर्ताओं को उन्हें अवगत कराना है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि भाजपा अठारह से पच्चीस वर्ष आयु वर्ग के युवाओं में जागरूकता लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ जोड़ने वाला अभियान चलाए। उन्होने कहा कि बीजेपी युवाओं को बताए कि किस प्रकार से सुशासन ये किसका खो गया कुशासन से सुशासन की यात्रा हमने की है सुशासन का महत्व क्या होता है सुशासन से देश कैसे परिवर्तित होता है। भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि भाजपा सिर्फ राजनीतिक पर विचार नहीं करती बल्कि समाज नीति को लेकर देश के अमृत काल को नए रूप में परिभाषित करने पर विशेष ध्यान देना चाहिए। कुपोषण से लड़ने में भी भाजपा कार्यकर्ताओं को जनता का सहयोग करना चाहिए।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत को कई प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं की अध्यक्षता करने का अवसर मिला। इस बार G20 जैसे प्रतिष्ठित संगठन की भारत अध्यक्षता कर रहा है ये पूरी दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित और बड़ा अवसर है। उन्होने कहा कि इस पर अलग से एक प्रस्ताव बैठक में आएगा। एक ही साल में G20, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और संघाई संयुक्त जैसे संगठन तीन दिन बड़े अंतरराष्ट्रीय संगठनों की अध्यक्षता भारत को मिलना बताता है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की ताकत का लोहा पूरी दुनिया ने मान लिया।