रायबरेली-रुपए लेने के बावजूद पंचायत सचिव नहीं दे रहा मृत्यु प्रमाण पत्र,,,,

रायबरेली-रुपए लेने के बावजूद पंचायत सचिव नहीं दे रहा मृत्यु प्रमाण पत्र,,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-पंचायत सचिव ने मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए एक महिला से रुपए ले लिए , इसके बावजूद वह उसे मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं दे रहा है । महिला का आरोप है कि पंचायत सचिव और रूपये की मांग कर रहा है। पीड़िता ने मामले की शिकायत खंड विकास अधिकारी से की है।
      क्षेत्र के गांव होरेसा निवासिनी अंजू का कहना है कि उसके ससुर छेदीलाल की मृत्यु बीती 17 अगस्त हो गई है । जिनके मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु उन्होंने पंचायत सचिव के यहां आवेदन किया । पंचायत सचिव ने उनसे खर्चा के नाम पर ढाई सौ रुपए ले लिए । उसके बाद भी उन्हें मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं दे रहे है। महिला रोज ब्लॉक के चक्कर लगा रही है । उसका कहना है कि उससे और पैसे की मांग की जा रही है। परेशान होकर पीड़िता ने सोमवार को इसकी शिकायत खंड विकास अधिकारी से की है ।