रायबरेली-आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर लोगों में दिखी नाराजगी, कार्यवाही की मांग

रायबरेली-आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर लोगों में दिखी नाराजगी, कार्यवाही की मांग

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647


लालगंज रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के शोभवपुर गांव में सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर लोगों में नाराजगी देखने को मिली है।बताया जा रहा है कि बांग्लादेश से जुड़े एक मामले को लेकर एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म के विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए टिप्पणी की थी।इस टिप्पणी के सामने आने के बाद हिंदू समाज के लोगों में भारी नाराजगी है, मामले की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता एकजुट होकर लालगंज कोतवाली पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा।शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शेष कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है।