रायबरेली-दूषित पेयजल से हड़कंप, दो वार्डों में मचा हाहाकार

रायबरेली-दूषित पेयजल से हड़कंप, दो वार्डों में मचा हाहाकार
रायबरेली-दूषित पेयजल से हड़कंप, दो वार्डों में मचा हाहाकार

-:विज्ञापन:-




नलों से निकल रहे कीड़े, जनस्वास्थ्य पर गंभीर संकट, आंदोलन की चेतावनी

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:9935593647


महराजगंज रायबरेली। नगर पंचायत महराजगंज के वार्ड संख्या 7 और 8 में इन दिनों दूषित पेयजल आपूर्ति ने नगरवासियों की चिंता बढ़ा दी है। नलों से आ रहे पानी में गंदगी के साथ-साथ कीड़े निकलने की शिकायत सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। इस गंभीर समस्या को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है और जनस्वास्थ्य पर बड़ा खतरा मंडराने लगा है।स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पिछले कई दिनों से नलों से आने वाला पानी पीने योग्य नही है और मजबूरी में लोग उसी पानी का उपयोग करने को विवश हैं। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं में बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। कई परिवारों ने पानी उबालकर इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है, जबकि कुछ लोग बाहर से पानी लाने को मजबूर हैं। नगरवासियों का आरोप है कि इस समस्या को लेकर नगर पंचायत के कर्मचारियों और अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है। समस्या जस की तस बनी हुई है, जिससे लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही साफ पेयजल की आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।इस मामले में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रामाशीष वर्मा ने बताया कि पाइपलाइन लीकेज के कारण दूषित पानी आने की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि एहतियातन नगर पंचायत के सभी दस वार्डों और चार नलकूपों सहित कुल 14 पानी के नमूने वाटर टेस्टिंग के लिए भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी और जल्द ही समस्या का निराकरण कराया जाएगा। हालांकि अधिकारियों के आश्वासन के बावजूद नगर पंचायत क्षेत्र में दूषित पानी की आपूर्ति से लोगों में भारी रोष बना हुआ है। नगरवासियों का कहना है कि यह केवल प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है और यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो स्थिति और भयावह हो सकती है। फिलहाल महराजगंज नगर पंचायत में पेयजल संकट एक बड़ी समस्या के रूप में उभर चुका है और आने वाले दिनों में यह मामला और तूल पकड़ सकता है।