रायबरेली-राजमार्ग पर हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत

रायबरेली-राजमार्ग पर  हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत

-:विज्ञापन:-




  रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली - शुक्रवार की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम से वापस लौट रहे बाइक सवार दो युवकों की हादसे में मौत हो गई ।  राजमार्ग पर रांग साइड से आते समय यह हादसा ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के सबीसपुर गांव के पास हुआ है ।
       कोतवाली क्षेत्र के जसौली गांव निवासी दो युवक गोविंद कुमार और विकास कुमार शुक्रवार की रात पड़ोस के प्रतापगढ़ जनपद में स्थित गांव में आर्केस्ट्रा देखने गए थे । दोनो युवक रात करीब साढ़े ग्यारह बजे बाइक से वापस लौट रहे थे । बताया जाता है कि राजमार्ग में बने डिवाइडर के कारण दोनों युवक रांग साइड से आ रहे थे । सबीसपुर गांव से प्रतापगढ़ सीमा की ओर  करीब सौ मीटर पहले सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी । जिससे दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े । हादसे के बाद बोलेरो तेजी के साथ भाग गई । हादसे के आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस के माध्यम से दोनों युवकों को प्रतापगढ़ जनपद के कालाकांकर सीएचसी पहुंचाया गया । जहां चिकित्सक ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया । हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया । ऊंचाहार कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हुई है । मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।