रायबरेली-अपने साथी के साथ बाईक से जिला मुख्यालय जा रहे युवक की मार्ग दुर्घटना में मौत

रायबरेली-अपने साथी के साथ बाईक से जिला मुख्यालय जा रहे युवक की मार्ग दुर्घटना में मौत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

ऊंचाहार, रायबरेली- अपने साथी के साथ बाईक से जिला मुख्यालय जा रहे युवक मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई। परिजनों के शव का पोस्टमार्टम कराने की माँग की के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। 
        हिसामपुर मजरे खुर्रूमपुर गाँव निवासी अजय कुमार 20 वर्ष पड़ोसी गाँव बहेरवा निवासी अपने साथी सचिन 22 वर्ष के साथ बाईक से किसी काम को लेकर रायबरेली शहर जा रहा था। तभी रास्ते में लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर भाँव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाईक में टक्कर मार दिया। इससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें सीएचसी उतरपारा पहुंचाया। डॉक्टरों ने दोनों घायलों की गम्भीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उनकी हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने दोनों को एम्स अस्पताल रेफर कर दिया। जहां एम्स पहुंचने से पहले ही अजय कुमार 20 वर्ष की मौत हो गई। जबकि सचिन की हालत गंभीर बनी हुई है। अजय के परिजन शव को लेकर पहुंच गए। रविवार की शाम करीब 4 बजे मृतक अजय कुमार के पिता ने ऊंचाहार कोतवाली पुलिस से बेटे का पोस्टमार्टम करवाने की माँग की है। कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि मृतक के पिता दर्शनलाल की तहरीर पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।