रायबरेली-वैगन ट्रिपल के चार डिब्बे रेलवे ट्रैक से नीचे उतरे, मचा हंडकप्प

रायबरेली-वैगन ट्रिपल के चार डिब्बे रेलवे ट्रैक से नीचे उतरे, मचा हंडकप्प

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली- एनटीपीसी विद्युत तापीय परियोजना में कोयले की रैक खाली करते वक्त वैगन ट्रिपल के चार डिब्बे रेलवे ट्रैक से नीचे उतर गए। गनीमत रही की इसकी चपेट में कोई भी व्यक्ति नहीं आया। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
      शनिवार की शाम झारखंड प्रदेश से कोयले की 60 डिब्बों की रैक आई हुई थी। जिसे एनटीपीसी के कर्मचारियों द्वारा (सीएचपी) पुराने वैगन ट्रिलर में क्रेन मशीन से उठकर खाली कराया जा रहा था। इसी बीच वैगन ट्रिपलर के चार डिब्बे रेलवे ट्रैक से नीचे उतर गए। गनी मत रही की कोई भी व्यक्ति इसकी चपेट में नहीं आया। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इससे पूर्व गुरुवार को भी कोयले की रैक को खाली करते समय एक डिब्बा अनियंत्रित होकर रेलवे ट्रैक से पलट गया था। इतनी बड़ी परियोजना में घोर लापरवाही किसी बड़े घटना की ओर आमंत्रित कर रही है। यदि समय रहते प्रबंधन ना चेता तो भविष्य में बड़ी घटना घटित हो सकती है। एनटीपीसी परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि कोयले की रैक खाली करते वक्त संतुलन बिगड़ने से डिब्बे रेलवे लाइन से नीचे उतर गए थे। कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई है।