रायबरेली-दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

रायबरेली-दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार/रायबरेली- बुधवार दोपहर करीब 1 बजे कबीर चौराहा के पास हुए सड़क हादसे ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। मिली जानकारी के अनुसार, दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि एक बाइक पर दो युवक सवार थे, जबकि दूसरी तरफ से आ रही स्कूटी पर एक व्यक्ति बैठा था। तेज रफ्तार और अचानक सामने आने से दोनों वाहन अनियंत्रित हो गए और दुर्घटना हो गई।घायलों की पहचान सुनील कुमार पुत्र सावनलाल व उसके पिता सावनलाल 65 वर्ष पुत्र लक्ष्मण निवासी साँवाँपुर नेवादा कोतवाली ऊंचाहार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि स्कूटी सवार ने तेज रफ्तार में बाइक में टक्कर मार दी। स्कूटी सवार की पहचान कस्बे खरौवाँ कुआं मोहल्ला निवासी फाजिल 18 वर्ष पुत्र अलताफ़ मंसूरी के रूप में हुई 
तीनों सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद लोगों ने बिना देरी किए राहत कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों ने घायलों को सड़क से हटाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और एंबुलेंस को इसकी सूचना दी। थोड़ी ही देर में पहुंची एंबुलेंस की मदद से तीनों घायलों को तत्काल ऊंचाहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर वाहनों की तेज रफ्तार के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं।