थाना दिवस पर जिलाधिकारी ने सुनीं लोगों की समस्याएं

थाना दिवस पर जिलाधिकारी ने सुनीं लोगों की समस्याएं

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानंद शुक्ला

रायबरेली: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के साथ कोतवाली जगतपुर में थाना दिवस के अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने पुलिस टीम को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारित किया जाए। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मामलो में शीघ्र कार्यवाही की जाए। जिससे लोगों को समय पर न्याय मिल सके। राजस्व विभाग को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि जमीनी विवाद से संबंधित मामलों में दोनों पक्षों की बातें सुनने के उपरांत ही समस्या का निपटारा किया जाए। इसके लिए पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मिलकर समस्याओं को देखे  और उसका निपटारा कराए।
थाना दिवस के इस अवसर पर राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।