रायबरेली-सड़क हादसों में छह घायल , तीन की हालत नाजुक

रायबरेली-सड़क हादसों में छह घायल , तीन की हालत नाजुक

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में कुल 6 लोग घायल हो गये, जिसमें तीन घायलों को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पहली घटना लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर अरखा प्लाई फैक्ट्री के पास की है, जहां शुक्रवार की देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार राम सिंह 30 वर्ष निवासी ललई का पुरवा मजरे अरखा गंभीर रूप से घायल हो गया, राहगीरों की सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
दूसरी घटना लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर मनऊ का इंदारा गाँव के पास की है, जहां शनिवार की दोपहर परिवहन विभाग के बस की टक्कर से मोपेड सवार नियाज 50 वर्ष निवासी बड़ऊआ मजरे खोजनपुर घायल हो गया,जिसे राहगीरों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
तीसरी घटना लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर सेमरी रनापुर गाँव के पास की है,जहां शनिवार की दोपहर कार की टक्कर से बाइक सवार राजेश कुमार 35 वर्ष निवासी खजुरी मजरे इटौरा बुजुर्ग व साथ में बाइक पर बैठी साली विनीता 30 वर्ष व उसकी पुत्री आरवी  4 वर्ष व लवी 4 माह सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गये, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची लवी व राजेश को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल 6 लोग सीएचसी आये थे, जिसमें एक बच्ची समेत तीन घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।