यूपी-यस को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतरा ABVP

यूपी-यस को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतरा ABVP

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

छात्र यश के आत्महत्या के प्रकरण को लेकर शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी और सदस्य यश के परिवारीजन के साथ हाईवे पर धरने पर बैठ गए।

उनके द्वारा प्रधानाचार्य और शिक्षिका की गिरफ्तारी की मांग पुरजोर तरीके से उठाई गई। इस बीच करीब आधे घंटे हाईवे पर जाम लगा रहा। अधिकारियों ने एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

सेंट पीटर्स स्कूल में कक्षा सात के छात्र यश ने गुरुवार को फांसी लगा ली थी। इस प्रकरण में प्रधानाचार्य रजनाई डिसूजा और शिक्षिका मोनिका मार्गो के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला पंजीकृत किया गया था। इसी प्रकरण काे लेकर अभाविप के छात्र नेता शनिवार की सुबह करीब 10 बजे लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर धरने पर बैठ गए और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

यश के चाचा राज कुमार व अन्य परिवारीजन भी उनके साथ थे। इनकी मांग थी कि प्रधानाचार्य और शिक्षिका के खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जाए। विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मिल एरिया थानाध्यक्ष रेखा सिंह मौके पर पहुंच गई। कुछ ही देर में सीओ वंदना सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा भी मौके पर आ गईं। उन्होंने यश के चाचा और छात्र नेताओं की बात सुनी। उन्हें आश्वस्त किया कि एक सप्ताह के भीतर इस मामले में एक्शन लिया जाएगा।

छात्र की मौत के लिए जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों के समझाने पर प्रदर्शन कर रहे लोग हाईवे से तो हट गए, लेकिन स्कूल के गेट पर धरने पर बैठ गए। काफी समझाने पर आंदोलन कर रहे लोग माने और स्कूल के सामने से हटे। विरोध प्रदर्शन में अभाविप के विभाग संगठन मंत्री आशुतोष, विभाग संयोजक हर्षित तोमर, जिला संयोजक सुभाष साहू, करुणेश प्रताप सिंह, राजा भदौरिया, अभय सिंह, दिव्यांशू तिवारी, आनंद सहित करीब आधा सैकड़ा युवा मौजूद रहे।

हाईवे पर लगा जाम 

सेंट पीटर्स स्कूल के सामने धरना प्रदर्शन किए जाने के चलते लखनऊ-रायबरेली हाईवे पर जाम लग गया। सड़क की एक पटरी पर वाहनों का लोड बढ़ा तो आवागमन ठप हो गया। स्कूल के आसपास लोगाें की भीड़ जमा हो गई। राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब आधे घंटे तक आवागमन बाधित रहा।