रायबरेली-ऊंचाहार नगर पंचायत में लाखों की कीमत की बनी नाला भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा जाने कैसे,,,,,?

रायबरेली-ऊंचाहार नगर पंचायत में लाखों की कीमत की बनी नाला भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा जाने कैसे,,,,,?

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-भ्रष्टाचार की बुनियाद पर बनी लाखों की कीमत का बना नाला भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। दो हफ्तों में ही नवनिर्मित नाला से पानी का रिसाव होने लगा। नगर पंचायत के जिम्मेदार और ठेकदार ने मिलकर सरकारी धन का दुरुपयोग कर दिया और बचे हुए रुपयों का जमकर बंदरबांट किया है। 
          दरअसल नगर के फड़ मोहल्ला में बस स्टॉप से कोतवाली रोड स्थित गन्दा नाला तक जल निकासी योजना से 36 लाख रुपए की लागत से नाला का निर्माण किया गया है। नाला निर्माण में बुनियाद से ही भ्रष्टाचार की परिकाष्ठा पार दी। घटिया गुणवत्ता की ईंट और खराब मसाले का उपयोग़ किया गया। बड़ी बात यह है कि न ही नगर पंचायत के जिम्मेदार और न ही माप और सामग्री का आंकलन करने वाले जेई ने इस ओर ध्यान दिया। परिणाम स्वरूप  ठेकेदार ने बेखौफ होकर यह घटिया गुणवत्ता नाला चन्द दिनों में ही बनाकर तैयार कर दिया। करीब दो हफ्ते पहले ही बना नाला से पानी का रिसाव होने लगा और क्षतिग्रस्त होने की कगार पर है। नाला से पानी रिस कर आसपास में फैल रहा है जिससे उस इलाके में गंदगी फैल रही है। इस बावत नगर के लोगों ने घटिया गुणवत्ता से तैयार हुए नाला पर निकाय के जिम्मेदारों के प्रति नाराजगी जताई है।