रायबरेली-सृजन नेत्र जाँच केन्द्र द्वारा विशाल निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन: 11 मरीजों का हुआ सफल मोतियाबिंद ऑपरेशन

रायबरेली-सृजन नेत्र जाँच केन्द्र द्वारा विशाल निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन: 11 मरीजों का हुआ सफल मोतियाबिंद ऑपरेशन

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊँचाहार-रायबरेली- क्षेत्र के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सृजन नेत्र जाँच केन्द्र द्वारा ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र पट्टी बुधवार को रहस कैथवल गाँव स्थित बाईपास, के निकट अम्बेडकर नगर में ललित गौतम के दरवाजे पर  एक विशाल नेत्र शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में आधुनिक मशीनों द्वारा आँखों की जाँच की गई और पात्र मरीजों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाया गया।
शिविर में कुल 35 मरीजों का पंजीकरण किया गया, जिनमें से जाँच के उपरांत 11 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अन्य शेष मरीजों को उनकी आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाइयां और चश्मे वितरित किए गए।
केन्द्र द्वारा 'आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना' के तहत कार्ड धारकों को निःशुल्क ऑपरेशन की सुविधा दी गई। साथ ही, 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए मौके पर ही तत्काल आयुष्मान कार्ड बनाने की व्यवस्था भी की गई, जिससे ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोगी ललित कुमार जी के साथ-साथ क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर मुख्य रूप से पप्पू गौतम, दिनेश सरोज, दशरथ लाल
परमेंद्र कुमार, मितेंद्र कुमार, अयोध्या प्रसाद
विमलेश उर्फ पंडा, रविंद्र गौतम, दीपक सोनी
सुरेश सरोज, राम सजीवन पाल (गुरुजी), और राजू पाल उपस्थित रहे।
चिकित्सकीय टीम में डॉ. अर्शी मिसबाह (MBBS, MS) और डॉ. प्रीति के नेतृत्व में मरीजों का उचित उपचार सुनिश्चित किया गया। शिविर के अंत में आयोजकों ने बताया कि इस तरह के सेवा कार्य भविष्य में भी जारी रहेंगे ताकि कोई भी व्यक्ति धन के अभाव में आँखों की रोशनी से वंचित न रहे।