रायबरेली- किशुनदासपुर गांव में अंग्रेजी शराब की दुकान में नकब लगाकर लाखों की चोरी

रायबरेली- किशुनदासपुर गांव में अंग्रेजी शराब की दुकान में नकब लगाकर लाखों की चोरी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार/रायबरेली- कोतवाली क्षेत्र के किशुनदासपुर गांव में स्थित एक सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान में बुधवार देर रात चोरी हो गई। अज्ञात चोरों ने दुकान की पिछली दीवार में नकब लगाकर प्रवेश किया और 1 लाख 32 हजार रुपये नकद सहित लगभग 10 हजार रुपये मूल्य की शराब की बोतलें चुरा लीं।यह दुकान अलीगंज मोहल्ला निवासी संदीप के नाम पर लाइसेंसी है। बुधवार की देर रात करीब दो बजे चोरों ने दुकान की पिछली दीवार में सेंध लगाई। गुरुवार सुबह दुकान खोलने पर सेल्समैन को चोरी की जानकारी हुई।सेल्समैन ने बताया कि चोर दुकान में रखी तीन दिन की बिक्री के लगभग 1 लाख 32 हजार रुपये नकद और करीब दस हजार रुपये कीमत की शराब की कई बोतलें ले गए। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की है। फुटेज में एक नकाबपोश चोर चोरी करते हुए कैद हो गया है। कोतवाली प्रभारी अजय कुमार राय ने बताया कि चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर भेजा गया था। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।