रायबरेली- पंचायत निधि से लाखों रूपये की लागत से नाला निर्माण में हो रही अनियमितता,ग्रामीणों में रोष

रायबरेली- पंचायत निधि से लाखों रूपये की लागत से नाला निर्माण में हो रही अनियमितता,ग्रामीणों में रोष

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

ऊंचाहार, रायबरेली- जिला पंचायत निधि से लाखों रूपये कीमत की लागत से नाला निर्माण में कई तरह की अनियमितता बरतने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने का नाराजगी व्याप्त है। 
       ऊंचाहार विकास खण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामसांडा में जिला पंचायत निधि से 15 लाख रूपये की 500 मीटर लम्बे नाला निर्माण स्वीकृत है। जो पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास से नाला तक निर्माण शुरू हो गया है। इस निर्माण में बुनियाद से भ्रष्टचार शुरू हो गया है। पीली घटिया ईंट और मसाले का उपयोग किया जा रहा है। गुरुवार को ग्रामीण चंद्रपाल मौर्य, रामप्रसाद, सुशील कुमार, पंकज, जितेन्द्र कुमार, रमेश कुमार, दिनेश कुमार, प्रमोद कुमार आदि ने नाला निर्माण में हो रहे अनियमितता पर विरोध किया है। उन्होंने एसडीएम से शिकायत की बात कही तो। किसी ने इस घटिया निर्माण का किसी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 
गुरुवार दोपहर 2:20 बजे जानकारी देते हुए एसडीएम राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। जांच करवाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।