रायबरेली-लखनऊ प्रयागराज नेशनल हाईवे NH 30 ऊंचाहार के सेमरी चौराहा बाबूगंज के पास धंसी धड़कन,फसा डंपर,,,,,,

रायबरेली-लखनऊ प्रयागराज नेशनल हाईवे NH 30 ऊंचाहार के सेमरी चौराहा बाबूगंज के पास धंसी धड़कन,फसा डंपर,,,,,,

-:विज्ञापन:-





    रिपोर्ट-सागर तिवारी





 ऊंचाहार-रायबरेली-लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेमरी रनापुर गाँव के पास शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक डंपर के कई पहिया धंस गए है। यह डंपर कई घंटों तक फंसा रहा। सड़क में बड़ा गड्ढा हो गया। इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही की कोई हताहत नहीं हुई। डंपर के ड्राईवर और क्लीनर ने खुद डंपर निकालने का प्रयास किया। उन लोगो ने वाहनों की दिशा परिवर्तित की। इससे बड़ा हादसा टल गया। गनीमत रही कि गड्ढा बनने के समय कोई वाहन वहां से नहीं गुजर रहा था।शिवम पाण्डेय, अन्नू पाठक, अन्नू पाण्डेय, संतोष पाण्डेय, अखिलेश सिंह, जयमल सिंह, प्रशांत सिंह समेत दर्जनों लोगों ने मिलकर वाहनों को संकेत देकर दुर्घटना को टाला। इस घटना का एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। स्थानीय लोगों ने चिंता जताई है कि  राष्ट्रीय राजमार्ग का धंसना कार्यदाई संस्था की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है। महाकुंभ 2025 को लेकर लखनऊ-प्रयागराज मार्ग का चौड़ीकरण और नवीनीकरण कराया गया था। लोगों का आरोप है कि कुंभ मेले को देखते हुए राजमार्ग का निर्माण जल्दबाजी में और गुणवत्ता के बिना किया गया। इसी कारण महज चन्द महीनों में ही सड़क धंसने लगी है। इसके पूर्व बारिश के दिनों में भी राष्ट्रीय राजमार्ग धंसने का मामला सामने आया था। 
एसडीएम राजेश कुमार श्रीवास्तव से उनके सीयूजी नम्बर पर फोन कर जानकारी करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।