Raibareli-पूर्व मंत्री सुरेश पांडेय के भाई के निधन से शोक की लहर

Raibareli-पूर्व मंत्री सुरेश पांडेय के भाई के निधन से शोक की लहर
Raibareli-पूर्व मंत्री सुरेश पांडेय के भाई के निधन से शोक की लहर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानन्द शुक्ला


रायबरेली: सपा सरकार में पूर्व मंत्री रहे सुरेश पांडे के भाई के निधन से रायबरेली जनपद में शोक की लहर व्याप्त है आपको बता दें कि पूर्व मंत्री सुरेश पांडेय के भाई अनिल पांडेय की बीते दिनों पीजीआई लखनऊ  में इलाज के दौरान निधन हो गया था, यह सूचना जैसे ही रायबरेली वासियों को पता चली रायबरेली जनपद में शोक की लहर व्याप्त हो है, दरअसल सुरेश पांडेय का गृह जनपद रायबरेली है भदोखर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर उनका गांव है वही शहर के पांडेय कोठी में उनका निवास स्थान है। सुरेश पांडेय से फोन पर बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उनके भाई अनिल पांडेय की अचानक तबियत खराब हुई जिन्हें पीजीआई लखनऊ में एडमिट करवाया गया था पर ईश्वर को कुछ और मंजूर था और उनका निधन हो गया उनके एक बेटा व एक बेटी है। वही रायबरेली वासियों ने भी पूर्व मंत्री के भाई के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है।