रायबरेली-छात्र छात्राओं ने सड़क सुरक्षा माह के तहत नगर में जागरूकता रैली निकाली

रायबरेली-छात्र छात्राओं ने सड़क सुरक्षा माह के तहत नगर में जागरूकता रैली निकाली

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली-नगर स्थित पीजी कालेज के छात्र छात्राओं ने सड़क सुरक्षा माह के तहत नगर में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया, इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों की भी मौजूदगी रही।
प्रदेश भर में यातायात नियमों की अनदेखी से लोग लगातार दुर्घटनाओं का शिकार होते है, इसी से लोगों को जागरूक करने के लिए शासन द्वारा सड़क सुरक्षा माह अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटकों आदि कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है।
इसी क्रम में सोमवार को नगर के डॉ आंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा नगर के विभिन्न मार्गों में जागरूकता रैली निकाली गई और हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
इस मौके पर एसडीएम आशीष कुमार मिश्र, तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता, प्रभारी बीडीओ हरिनारायण सिंह, नायब तहसीलदार सत्यराज,अपराध निरीक्षक दिग्विजय प्रताप समेत महिला पुलिसकर्मी व विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।