रायबरेली - बगैर स्थलीय पैमाइश के लेखपाल द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर रिपोर्ट लगाने की उपजिलाधिकारी से शिकायत

रायबरेली - बगैर स्थलीय पैमाइश के लेखपाल द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर रिपोर्ट लगाने की उपजिलाधिकारी से शिकायत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट - अभय सिंह 

महराजगंज रायबरेली- तहसील क्षेत्र के ग्राम बैंती, परगना कुम्हरावा में तैनात हल्का लेखपाल पर बिना स्थलीय पैमाइश किए मुख्यमंत्री पोर्टल पर बंजर भूमि की शिकायत के मामले ग़लत रिपोर्ट लगाने व बिना मौके पर पैमाइश किए बंजर भूमि एवं सरकारी भूमि से संबंधित मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायत में रिपोर्ट लगाने की शिकायत उपजिलाधिकारी से की गई है। 
 तहसील क्षेत्र के बैंती परगना कुम्हरांवा निवासी अभय शंकर मिश्रा ने उपजिलाधिकारी गौतम सिंह को लिखित शिकायती पत्र देकर बताया कि हल्का लेखपाल अभिषेक पटेल द्वारा सांठगांठ कर पड़ोसी के पक्ष में गलत तरीके से नाप कराकर जबरन कब्जा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। आरोप यह भी है कि सरकारी भूमि को निजी भूमि दर्शाकर रिपोर्ट में हेरफेर की गई। मामले में उपजिलाधिकारी व जिलाधिकारी हर्षिता माथुर को शिकायती पत्र सौंपकर निष्पक्ष जांच व लेखपाल की कार्यशैली पर कार्रवाई की मांग भी की है।
मामले ने तब और तूल पकड़ लिया जब लेखपाल से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वायरल वीडियो में लेखपाल की भूमिका को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं, हालांकि प्रशासन की ओर से अभी तक वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। शिकायत कर्ता का कहना है कि यदि समय रहते जांच नहीं हुई तो सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों को बढ़ावा मिलेगा। उपजिलाधिकारी गौतम सिंह ने बताया कि शिकायत की जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।