रायबरेली-एक महिला और उसके बेटे के साथ मारपीट, तीन तहरीर देने के बाद भी नहीं हो रही कार्यवाई

रायबरेली-एक महिला और उसके बेटे के साथ मारपीट, तीन तहरीर देने के बाद भी नहीं हो रही कार्यवाई

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार/रायबरेली- एक महिला और उसके बेटे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता अख़्तरुन निशा ने आरोप लगाया है कि विपक्षीगण ने उनके बेटे और फिर उनसे भी लाठी-डंडों से मारपीट की, जिससे उनके पैर में चोट आई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।अख़्तरुन निशा, जो पूरे गुलाब, ऊंचाहार की निवासी हैं, ने बताया कि तीन दिन पहले शाम करीब 3 बजे जब वह बकरी चराने गई थीं, तब उनके बेटे मोहम्मद इमरान को विपक्षी और उनकी तीन बहुओं ने मिलकर पीटा।जब अख़्तरुन निशा घर लौटीं और उन्हें इस घटना की जानकारी हुई, तो वह शिकायत करने विपक्षी के घर गईं। आरोप है कि वहां विपक्षीगण ने उनसे भी लड़ाई करते हुए मारपीट की। इस दौरान उन्हें लाठी-डंडों से पीटा गया, जिससे उनके पैर में चोट आई। विपक्षियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़िता ने यह भी बताया कि यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी विपक्षी ने उन्हें तीन बार गाली-गलौज कर मारापीटा है।कोतवाल अजय कुमार राय ने मंगलवार शाम करीब पांच बजे जानकारी देते हुए बताया कि अख़्तरुन निशा की शिकायत पर मामले की जांच कराई गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।