रायबरेली- कुएं में गोवंश को डायल 112 ने ग्रामीणों की मदद से किया रेस्क्यू

रायबरेली- कुएं में गोवंश को डायल 112 ने ग्रामीणों की मदद से किया रेस्क्यू

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

ऊंचाहार ,रायबरेली - रायबरेली क्षेत्र  के गंगा विशुन मजरे पट्टी रहस कैथवल गांव में देर रात एक बछड़ा गांव के बाहर स्थित एक कुएं में गिर गया। बछड़े की पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गए और ग्राम प्रधान प्रधान प्रतिनिधि अनुज उपाध्याय ने तत्काल डायल 112 पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और बछड़े को बाहर निकालने का प्रयास किया। हालांकि, बछड़ा रस्सियों के सहारे बाहर नहीं आ पा रहा था, जिससे बचाव कार्य में कठिनाई आ रही थी।
इसके बाद, गांव के ही निवासी रंजीत नामक युवक ने पहल की। वह रस्सियों के सहारे कुएं में उतरा और बछड़े को रस्सी से सुरक्षित बांध दिया।रंजीत द्वारा बछड़े को बांधने के बाद, ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों ने मिलकर उसे बाहर खींचा। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद बछड़े की जान बचाई जा सकी। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनुज उपाध्याय ने बताया कि बछड़ा करीब 50 फीट गहरे कुएं में गिर गया था।इस सफल बचाव अभियान के लिए ग्रामीणों ने डायल 112 पुलिस के जवानों का धन्यवाद ज्ञापित किया।