रायबरेली - मुख्यमंत्री से मिले बछरावा के चेयरमैन, सौंपा विकास का खाका

रायबरेली - मुख्यमंत्री से मिले बछरावा के चेयरमैन, सौंपा विकास का खाका

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

बछरावां, रायबरेली- नगर पंचायत बछरावा के चेयरमैन शिवेंद्र सिंह राम जी ने शुक्रवार की देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। लखनऊ में हुई इस मुलाकात के दौरान उन्होंने बछरावा नगर के विकास का एक खाका मुख्यमंत्री को सौंपा है , जिस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक सहमति जताई है। शुक्रवार की देर शाम को रायबरेली जनपद के सभी निकायों के प्रमुखों के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। जिसमें बछरावा नगर पंचायत के चेयरमैन भी शामिल थे। चेयरमैन ने बताया कि इस विशेष भेंट के दौरान उन्होंने बछरावा नगर के विकास को लेकर एक मांगपत्र मुख्यमंत्री को सौंपा गया है। जिसमें नगर में सड़क मार्ग , नाली निर्माण , जलाशयों के सौंदर्यीकरण और आम लोगों की सहूलियतों से जुड़े कार्य शामिल है। जिस पर मुख्यमंत्री ने सहमति जताई है। उम्मीद की जा रही है कि इस मांग पत्र पर प्रदेश शासन की ओर से जल्द ही कार्यवाही शुरू होगी। इन कार्यों की मंजूरी मिलने के बाद नगर के लोगों की विभिन्न समस्याओं का समाधान होगा और नगर का कायाकल्प भी होगा। उन्होंने कहा कि बछरावा नगर के विकास के लिए वह लगातार प्रयास कर रहे है , उनकी कोशिश है कि नगर को विकसित करके एक आदर्श नगर पंचायत के रूप में स्थापित किया जाए। चेयरमैन ने बताया कि बछरावा के लोगों की भलाई के लिए वह लगातार संघर्षशील है।