रायबरेली-विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों के लिए बीआरसी पर लगेगा मेडिकल असेसमेंट कैंप

रायबरेली-विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों के लिए बीआरसी पर लगेगा मेडिकल असेसमेंट कैंप

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो.8573856824

रायबरेली-शासन के निर्देशानुसार विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को दिव्यांगता का आकलन कर दिव्यांग का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जाने के संबंध में जनपद की विभिन्न बीआरसी पर मेडिकल एसेसमेंट कैम्प आयोजित किया जाएगा ।इस कैंप में चिकित्सकों के दल के रूप में एक आर्थोपेडिक सर्जन, एक ईएनटी सर्जन,एक नेत्र विशेषज्ञ,एक ऑडियोलॉजिस्ट व एक साइकोलॉजिस्ट का सम्मिलित होना अनिवार्य है । मेडिकल बोर्ड द्वारा निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र के आधार पर यूडीआईडी हेतु बीआरसी के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कराते हुए यूनीक डिसेबिलिटी आईडी निर्गत कराई जाएगी ।उक्त के सन्दर्भ में विशेष शिक्षक जितेंद्र कुमार , अजय व शैलेश मौर्या ने बताया कि डलमऊ में 30 सितम्बर को व गौरा में 1 अक्टूबर को बीआरसी में कैम्प का आयोजन किया जाएगा ।