रायबरेली- खुली बैठक में करीब एक करोड़ की लागत से नए कार्यों की हुई मंजूरी,,,,

रायबरेली- खुली बैठक में करीब एक करोड़ की लागत से नए कार्यों की हुई मंजूरी,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली पट्टी रहस कैथवल ग्राम पंचायत में प्रधान व सचिव के बीच आपसी तालमेल ना होने के चलते नए कार्यों को मंजूरी नहीं मिल रही थी। जिसको लेकर श्रमिकों ने गांव में ही रोजगार दिलाए जाने को लेकर खंड विकास अधिकारी गुहार लगाई थी। जिन के आदेश पर बुधवार को ग्राम सभा में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें करीब एक करोड़ की लागत से नए कार्यों को मंजूरी मिली है।
       बुधवार बुधवार को प्रधान फूलचंद, सचिव सीमा गौतम, सहायक खंड विकास अधिकारी सत्यनाम सिंह, जेइएमआई सतीश ओझा, मनरेगा की अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी आकांक्षा त्रिपाठी की उपस्थिति में पट्टी रहस कैथवल गांव स्थित पंचायत भवन में बैठक आहूत की गई। इस दौरान श्रमिकों ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से नए कार्यों की स्वीकृत कर मनरेगा योजना के अंतर्गत गांव में ही रोजगार दिलाए जाने की मांग की। तथा ग्रामीणों ने बदहाल मार्ग को दुरुस्त करने के लिए इंटरलॉकिंग, जल निकासी के लिए पद की नालियों समेत चक मार्ग बनवाए जाने का प्रस्ताव रखा। जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन किया। बैठक के बीच बीच में सचिव व ग्रामीणों के बीच कार्य को लेकर हंगामा होता रहा। गांव की पिंकी, केसकली, शकुंतला देवी, विमला देवी समेत दर्जनों महिलाओं ने बताया कि दशादीन के दरवाजे लगा हुआ इंडिया मार्का नल के रिबोर की मांग की। बैठक के दौरान गौशाला के मजदूरों ने सचिव सीमा गौतम से जल्द मजदूरी दिलाए जाने की मांग की। इसके बाद मजदूर हरिश्चंद्र, भगौती प्रसाद, हसनू, काशी प्रसाद, माता बदल ने एकराय होकर गौशाला में कार्य न करने का प्रस्ताव रखा। जिसके बाद गौशाला की चाभी सचिव को सौंप दी। ग्राम पंचायत अधिकारी ने गौशाला की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान को सौंपी है।