रायबरेली-ऊंचाहार में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर: तीन लोग घायल

रायबरेली-ऊंचाहार में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर: तीन लोग घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार/रायबरेली- मंगलवार की देर शाम तेज़ रफ्तार से आ रही दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने सभी घायलों को आनन-फानन में ऊंचाहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।घायलों की पहचान आलोक पांडे पुत्र शिवराम पांडे निवासी कांजी का पुरवा कमालपुर, राधेश्याम पुत्र बैजनाथ निवासी छतौना,और ललित यादव पुत्र स्व. रामनरेश यादव निवासी छतौना के रूप में हुई है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गंगेहरा गुलालगंज गांव के पास सड़क पर दोनों बाइकें तेज़ रफ्तार में थीं और मोड़ पर संतुलन बिगड़ने सेआमने-सामने भिड़ंत हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुटी है। वहीं, घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।