रायबरेली-गौशाला संचालक को धमकाने का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

रायबरेली-गौशाला संचालक को धमकाने का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637



ऊंचाहार-रायबरेली- पट्टी रहस कैथवल गांव से गोकर्ण ऋषि गौशाला के चौकीदार ने गांव के ही चार लोगों पर धमकाने, संरक्षित मवेशियों को नुकसान पहुंचाने तथा प्रधान प्रतिनिधि को भी जानमाल की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
        गांव निवासी गजाधर सिंह का कहना है कि वह पट्टी रहस कैथवल गांव स्थित गोकर्ण ऋषि गौशाला में चौकीदारी का कार्य करता है। सोमवार की रात चौपहिया वाहन पर सवार गांव ही चार युवक गौशाला पहुंचे। जहां प्रधान प्रतिनिधि के विरोध गाली गलौज करते हुए धमकी देने लगे। चौकीदार के विरोध करने पर उसे भी जानमाल की धमकी देते हुए गौशाला भवन के द्वार में लगे ताले को तोड़ने का प्रयास करने लगे। इसी बीच सूचना पर प्रधान प्रतिनिधि अनुज उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जिसके बाद सारे लोग अंधेरी का फायदा उठाते हुए मौके से भाग निकले। मंगलवार की सुबह भी गौशाला पहुंचकर संरक्षक गोवंशो को नुकसान पहुंचाने के साथ चौकीदार को धमकी देने लगे। गौशाला के कार्यकर्ताओं में भय का माहौल व्याप्त है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि गजाधर सिंह की तहरीर पर गांव के ही दीपक, अरविंद कुमार, विनोद कुमार तथा अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश की जा रही है।