रायबरेली - शासन के निर्देशानुसार विद्यालयों में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री की जन्म जयंती

रायबरेली - शासन के निर्देशानुसार विद्यालयों में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री की जन्म जयंती

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

बछरावां, रायबरेली- जिला अधिकारी हर्षिता माथुर की निर्देशन एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल सिंह के आदेशानुसार विकास क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। शासन के निर्देशन में उक्त कार्यक्रम कंपोजिट विद्यालय बन्नावा, कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय मिहीखेड़ा, कंपोजिट विद्यालय मदाखेड़ा, कंपोजिट विद्यालय सरौरा एवं कंपोजिट विद्यालय कन्नावा सहित क्षेत्र के सभी विद्यालयों मे धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। विद्यालय में मौजूद शिक्षकों एवं शिक्षिकाओ व छात्र छात्राओं के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न एवं अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए एवं उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई। इस मौके पर सभी विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहा।